टापू में फंसा युवक, लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बीच सांसें अटकीं

2019-09-14 356

घाटोल (बांसवाड़ा)। घाटोल उपखंड के कानडा गांव के माही नदी के कट में शनिवार को एक युवक टापू पर फंस गया। माही डैम के शनिवार को गेट खोले जाने से वहां जलस्तर बढ़ता जा रहा है। बांसवाड़ा में शनिवार को तीसरे दिन बारिश का दौर जारी है। जिले में शुक्रवार तक गुरुवार रात 10 बजे से शुरू हुई बारिश शुक्रवार शाम 4 बजे तक जारी रही थी। जिले के 14 गेज सेंटर्स में से 10 में पांच इंच से ज्यादा बारिश होने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।